रनआउट होने पर साथी बल्लेबाज को बैट से मारा, केविन पीटरसन ने Instagram पर शेयर की वीडियो….

0
Batsman hits his fellow batsman with his bat after being run out see the video

इन दिनों आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू हो गया है। इस फेज में कमेंट्री पैनल पर पूर्व इंगलैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन का नाम भी शामिल है। एक ओर कल चेन्नई और मुंबई के बीच आईपीएल सेकंड फेज का पहला मैच जारी था। तो वहीं दूसरी ओर केविन पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर डाली। वीडियो इंगलैंड का ही बताया जा रहा है। दरअसल यहां एक डोमेस्टिक मैच चल रहा था, जिसमें रनआउट होने के बाद नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज ने बल्ला फेंक कर मारा जो उसी के साथी बल्लेबाज के लग गई।

दरअसल हुआ यूं कि स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज ने गेंद को जैसे ही खेला तो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ने लगा। हालांकि बॉल को फिल्डर के पास जाता देख स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज वापस भाग गया। जिसके कारण नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज रन आउट हो गया।

आउट होने के बाद नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को इतना गुस्सा आया कि उसने बिना पीछे देखे अपना बल्ला हवा में उछाल दिया। जो सीधा दूसरे बल्लेबाज के जाकर लगा। हालांकि आउट हुए बल्लेबाज को अपनी गलती का एहसास तुरंत हुआ और उसने पास जाकर साथी बल्लेबाज से माफी भी मांगी। आप भी देखें यह मजेदार विडियो।

 

READ ALSO: खुद को एसएसपी बताकर कर रहा था वसूली, वर्दी देख भाई बहन ने आरोपी को ऐसे पकड़वाया….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here