Viral Wedding Video:- शादी के वीडियो लोग इंटरनेट पर डाल देते है, और वह वायरल हो जाती है। इनमे से कुछ वीडियो हसने वाले होते है और कुछ इमोशनल। एक ऐसा ही इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक दूल्हा दुल्हन की एंट्री देखकर बहुत जोर से रोने लगता है।
स्टेज पर रोने लगा दूल्हा- इस वायरल वीडियो मे एक दूल्हा स्टेज पर खड़ा है तभी दुल्हन वरमाला लेकर आती है। फिर दुल्हन को देख दूल्हा इमोशनल हो जाता है और रोने लगा लगता है। उसको इमोशनल देख वहाँ आए मेहमान भी इमोशनल हो जाते है।
दूल्हे को रोता देख दुल्हन भी रोने लगी- इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रिचा वर्मा के अकाउंट पर शेयर किया है। इस शादी के वीडियो का कैप्शन है कि “मैने इसे रोने से मना किया था, लेकिन ये तो फिल्म देखकर रोने लग जाता है तो शादी के दिन तो रोना ही था। और उसको रोता देख मैं भी इमोशनल हो गई। इतना ही नही शादी मे आए गेस्ट भी इमोशनल हो गए। मुझे तो ऐसा लगा कि मेरा सपना पूरा हो गया और मैं अपनी खुशी संभाल नही पाई। इस कैप्शन के साथ #10yearsoftogetherness लिखा गया। इस वीडियो पर लोग बेहद लाइक और कमेंट कर रहे है।
READ ALSO: दुल्हन निकली लुटेरी, शादी के अगले दिन सबकुछ लूट फरार हुई दुल्हन…