एक महीने के बच्चे को कुत्ते ने बनाया अपना शिकार, चार बहनों के बाद हुआ था एकलौता भाई…

0
The dog made a one month old baby as it food was born after 4 sisters

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ से एक अजीबो ग़रीब ख़बर सामने आयी है। जहाँ आंगन में बच्चे की आवाज़ से किलकारी गूंजे रही थी आज उसी आंगन में मातम का माहौल छाया हुआ है। आपको बता दें कि घर के बाहर सो रहे एक मासूम बच्चे को कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। यह घटना मऊ ज़िले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी धूस के पुरवा गाँव की है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया।

पुरवा गाँव की निवासी सुनीता सुबह क़रीब छह बजे अपने एक महीने के बच्चे को दरवाज़े के पास खाट में सुलाकर किसी काम से पड़ोसी के यहाँ चली गई। इस दौरान बच्चे के पास कोई भी नहीं था। इसी बीच बाहर से एक कुत्ता आया और मुँह में दबाकर एक महीने के बच्चे को अपने साथ ले गया। कुछ दूर जाकर कुत्ते ने बच्चे के शरीर और सिर को खून से लथपथ कर दिया। जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई।

जब सुनीता पड़ोसियों के घर से लौटकर आयी और उसने खाट पर अपने बच्चे को नहीं देखा तो वह परेशान हो गई। उसने बच्चे को हर जगह ढूँढा लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला फिर वह ज़ोर से शोर मचाने लगी। इसके बाद उसके घर में गाँव वाले इखट्टा हो गए और बच्चे की तलाश करना शुरू कर दिया कुछ ही दूर जाकर उन्हें बच्चे का खून से लथपथ शव मिला। उसके बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया आपको बता दें कि सुनीता का चार बेटियों के बाद इकलौता बेटा हुआ था।

READ ALSO: झूला झूल रही थी 11 वर्षीय सिमरन, उसी झूले की रस्सी से लगा फंदा, हुई मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here