चमोली के बड़ाहोती में घुसे चीन के 100 सैनिक, पुल तोड़कर लौटे वापस…

0
PLA soldiers intrusion and damage the bride in barahoti Uttarakhand

रैबार डेस्क:- उत्तराखंड के बाड़ाहोती में वास्तविक नियंत्रण लाइन में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों की हंगामे की खबरे पहले भी कई बार आ चुकी है। वर्ष 2018 के अगस्त महीने में तीन बार चीनी सैनिकों को आईटीबीपी की चौकी के पास देखा गया था। भारत मे आए कुछ चीनी सैनिको के जवानों को अपने कदम पीछे लेने पड़े थे। वही अब लदाख में बार बार लड़ाई करने वाला ड्रैगन अब उत्तराखंड के सीमा वाले इलाकों में भी साजिश कर रहा है। चमोली क्षेत्र में लगी सीमा बाड़ाहोती इलाके में चीन दखल करने की खबर ने अब सुरक्षा एजेंसियों को सावधान कर दिया है। बताया जा रहा है कि चीन के 100 सैनिकों ने बाड़ाहोती में बॉडर पार करके भारत की सीमा का पुल तोड़ दिया।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक भारत की सीमा के घुसे और इंफ्रास्ट्रक्चर को तोड़ दिया और वापिस चले गए। इसमे एक पुल और भी था जो चीन के सैनिकों ने उसको अपना निशाना बनाया। ये मामला 30 अगस्त के है। अभी तक इस मामले में राज्य सरकार ने अभी तक कोई उत्तर नही दिया है। कुछ सालों पहले बाड़ाहोती क्षेत्र , प्रमुख फ़्लैशपॉइंट में शामिल नही था। लेकिन छोटे मामले के बारे में बताया जाता है। 1962 वर्ष में लड़ाई से पहले चीन ने इसी राज्य में घुस गए थे। वही 1954 में पहली बार चीन सैनिको को बम के साथ देखा गया। और बार बार हमले बढ़ते गए।

READ ALSO: 10वी पास युवाओं के लिए खुशखबरी, पूर्वी कमांड सिग्नल रेजिमेंट में निकली भर्ती, जाने डिटेल….

READ ALSO: गाजियाबाद: शहर के इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, नगर निगम देगा मुफ्त WiFi…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here