आपको बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रोज़गार मेले का शुभारंभ किया गया। जिसमें बेरोज़गार युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिली। इस मेले का आयोजन 23 प्राइवेट कंपनियों द्वारा युवाओं को अपनी कंपनी में नौकरी देने के लिए किया गया था। आपको बता दें कि इस रोज़गार मेले में कुल 994 युवाओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से केवल 195 अभ्यार्थियों को ही कंपनी द्वारा ऑफ़र लेटर प्रदान किया गया और 86 अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा दूसरे राउंड के लिए सलेक्ट किया गया।
इससे पहले भी मार्च में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया था।क़रीब 5 महीने बाद आयोजित इस रोज़गार मेले में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्रीय सेवायोजना अधिकारी, अजय सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोज़गार प्रदान करवाना है। इस बार 23 प्राइवेट कंपनियों द्वारा 400 से अधिक पदों पर रोज़गार उपलब्ध करवाने के अवसर दिए गए। आयोजित मेले में कोरोना के नियमों का पालन किया गया। भविष्य में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।
READ ALSO: सुसाइड के इरादे से पटरी पर खड़ी हो गई MBA पास लड़की, ऑटो चालक ने ऐसे बचाई जान…
READ ALSO: Rudrapur: अस्पताल के बाहर महिला सफाईकर्मी ने चप्पलों से की स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई, जानिए क्यों…..