वाशिंगटन:- पत्नी ने दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाए तो ये देख पति से उसको बड़ी बेहरमी से उसकी पिटाई की। पत्नी को सिल्वेनिया के एक होटल की पार्किंग में दूसरे मर्द के साथ यौन संबंध बनाते देख लिया था। फिर पति ने सजा देने के लिए पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पति विलियम एटकिंसन ने कहा कि, उसकी पत्नी के कई बार वीडियो कॉल आए थे। वह किसी और आदमी के साथ थी। उसको देखने के लिए पार्किंग की ओर गया तो वह किसी गैर मर्द के साथ जो कर रही थी ये देख कर मुझे गुस्सा आ गया। फिर मैन तय किया कि मैं इसकी सजा पत्नी को जरूर दूंगा।
पार्किंग में पत्नी को लगा पीटने- समरसेट में बेस्ट वेस्टर्न पहुंचने के बाद एटकिंसन ने अपनी पत्नी (32साल) को अपने प्रेमी के साथ यौन सम्बंध बनाते हए देखा। फिर उसने पत्नी और उसके प्रेमी की पार्किंग में ही पिटाई कर दी। इसी बीच प्रेमी अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग गया। पुलिस ने प्रेमी और पत्नी का नाम नही बताया है। पत्नी की पिटाई करने के बाद उसको घायल हालत में छोड़ कर एटकिंसन वहाँ से चला गया। उसने बाद में गुनाह कबूल किया और बताया कि उसने पत्नी की कई बार पिटाई की। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुचीं तब महिला नशे में थी और उसके नाक, कान, मुँह से खून निकल रहा था। इतना ही नही उसको सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। पुलिस ने उसको इलाज़ के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
एटकिंसन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अश्लील हरकते कर मुझे वीडियो कॉल कर रही थी। फिर मैं अपने आप को रोक नही पाया। पति ने खुद को बचाने के लिए पुलिस को बताया कि उसने जो भी किया गुस्से में आकर किया। अगर कोई भी अपनी पत्नी को किसी और मर्द के साथ देखेगा तो वो यही करता। मैं सिर्फ उसको सजा देना चाहता था जो उसने मेरे साथ विश्वासघात किया।
READ ALSO: साड़ी को स्मार्ट ड्रेस नहीं मानने वाले रेस्टोरेंट ‘Aquila’ को लगा ताला, जानिए क्या है वजह…