उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुशखबरी, राज्य के विभिन्न विभागों में 423 पदों पर निकली भर्ती…

0
Recruitment on 423 posts in various departments of Uttarakhand

उत्तराखंड वालो के लिए एक के बाद एक सरकारी नौकरी की भर्ती निकल रही है। उत्तराखंड की सरकार युवको के लिए अलग अलग विभागों में नौकरी करने के प्रस्ताव दे रही है। एक बार फिर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सरकारी नौकरी के लिए 423 पदों के फॉर्म निकाले है।

सरकारी नौकरी के ऑनलाइन फॉर्म पशुपालन विभाग की 3वर्ग, चारा सहायक की 2 वर्ग, उद्यान विभाग के अंदर खाद प्रसंस्करण शाखा के 2 वर्ग, और डेयरी विकास विभाग के अंदर दूध निरीक्षक में 3वर्ग , सहायक कृषि अधिकारी के 188वर्ग, उद्यान विभाग के 26वर्ग, सहायक मशरूम के 3वर्ग, मधु विकास निरीक्षक 2वर्ग, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी उद्यान 3वर्ग, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वनस्पति 3वर्ग, मशरूम प्रवेशक 4वर्ग, प्रयोगशाला सहायक 4वर्ग, उद्यानिकी विकास शाखा 181वर्ग।

ऑनलाइन फॉर्म 5अक्टूबर2021 से भरे जाएंगे और उसकी आखिरी तारीख 18नवंबर 2021 तक है। एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

READ ALSO: मदरसे में पढ़ाई कर रही युवती को प्रेम जाल में फंसाया, प्रेगनेंट हुई तो खिला दी गर्भपात की गोली….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here