कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जल्द ही डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेघावी छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की जाएगी। छात्रवृत्ति बढ़ाने का यह शासनादेश अब जारी के दिया गया है। बता दें, श्रीदेव सुमन राज्य मेघावी छात्रवृत्ति को 1000 रूपए प्रति माह कर दिया गया है। पहले यह रकम 150 रूपए प्रति माह थी। वहीं दूसरी ओर शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति भी 1500 प्रति माह कर दी गई है। पहले यह रकम 250 रूपए प्रतिमाह थी। इस छात्रवृत्ति का लाभ अब 11 बच्चों के बजाय 100 बच्चों को मिलेगा।
READ ALSO: सेना में शामिल होने के लिए दौड़ लगा रहा था युवक, चाकू से गोदकर कर दी हत्या
READ ALSO: त्रिशूल आरोहण: घर लाया गया शहीद अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर, हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार….
READ ALSO: सैन्य एकेडमी को लेकर इलाके की महिलाओं और ट्रेनियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने कराई FIR दर्ज….