नई दिल्ली:- भारतीय सेना की तरफ से शिमला के ट्रेनिंग कंमाण्ड ने लोअर डिवीज़न क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती निकाली। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इस फॉर्म की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2021 है। इस क्लर्क पद की नौकरी के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। और एटीएम पद की भर्ती के लिए 10वीं पास मांगी है।
दोनो नौकरी के पद के लिए व्यक्ति की आयु 18 से लेकर 25 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के छात्रों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। क्लर्क व एटीएम पदों पर छात्रों का लिखित टेस्ट और स्किल टेस्ट होगा।
वेकैंसी डिटेल- लोअर डिवीसीन क्लर्क के लिए 02 पद, सामान्य वर्ग के लिए 01 सीट, ओबीसी के लिए 01 एटीएम के लिए 02 सीट, सामान्य वर्ग के लिए 02 सीट. कितनी होगी सैलरी – लोअर डिवीज़न क्लर्क की 19990 से 63200 रुपय तक प्रति माह, एटीएम की 18000 से 56900 रुपय तक प्रति माह
ऑफलाइन फॉर्म भेजने का पता- इस्टैब्लिशमेंट ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच, हेडक्वॉर्टर, एआरटीआरएसी, शिमला- 171003 (हिमाचल प्रदेश)। फॉर्म को डाक या स्पीडपोस्ट से भेजना है। हाथ से जमा नही किया जाएगा।
भर्ती एग्जाम का पैटर्न- लिखित एग्जाम- जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग व न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड में 25- 25 प्रश्न इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस में 50-50 प्रश्न आएंगे। डिस्क्रिप्टिव टेस्टनिबंध लेखन (200 से 250 शब्द) और लेटर लेखन (150 से 200 शब्द) से 25 प्रश्न आएंगे।
स्किल टेस्ट में छात्र को कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी जरूरी है। लिखित एग्जाम और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट एलडीसी और एटीएम दोनो जॉब के लिए होगा। एटीएम के एग्जाम का लेवल 10वी पास का ही होगा। और स्किल टेस्ट सिर्फ क्लर्क एग्जाम के लिए है।
READ ALSO: सैन्य एकेडमी को लेकर इलाके की महिलाओं और ट्रेनियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने कराई FIR दर्ज….