आपको बता दें कि बीते बहन यानी गुरुवार को नवरात्रों के पहले दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन पर देवभूमि आना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि पहले दिन माँ शैलपुत्री को पूजा जाता है। माँ शैलपुत्री को हिमालय की पुत्री भी कहा जाता है। और इस अवसर पर मेरा यहाँ होना यहाँ की मिट्टी को नमन करना और हिमालय को प्रणाम करना इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन भाव हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ऋषियों का स्थान है। योग नगरी के रूप में यह विश्व को अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही उनका कहना था कि उत्तराखंड आकर उन्हें नई ऊर्जा प्राप्त होती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से20 साल पहले जनता ने उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया था। उन्होने विशेष तौर पर यह बात कही कि उनकी यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड के गठन के साथ ही हुई थी। क्योंकी उत्तराखंड के गठन के कुछ महीनों बाद ही उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था।
READ ALSO: मंडप में पंडित जी ने दूल्हे से कह दिया कुछ ऐसा, दुल्हन भी हो गई हंस हंसकर लोटपोट, देखिए वीडियो…
READ ALSO: राशन लेने गए युवक की नाले में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम….