T20 वर्ल्ड कप 2021: पाकिस्तान की एक और घटिया हरकत, भारत की जगह वर्ल्ड कप जर्सी में लिखा UAE का नाम…

0
Pakistan write UAE in T20 world cup 2021 jersey instead of India

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में बस कुछ दिन ही रह गए। इस बार वर्ल्ड कप मैच भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण मैच ओमान और यूएई में आरम्भ किया गया। लेकिन टूर्नामेंट को होस्ट भारत ही करेगा। वही इस मैच में खेलने वाली टीम ने अपनी जर्सी भी बनवा ली। वही पाकिस्तान ने जर्सी पर भारत का नाम नही लिखा बल्कि होस्ट पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप लिखवाया है।

आईसीसी के नियमो के अनुसार टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमो को अपनी जर्सी के दाई तरफ टूर्नामेंट का नाम, होस्टिंग देश का नाम और कौन से वर्ष में मैच हुआ ये लिखना जरूरी होता है। इस वजह से आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भारत 2021 लिखने की बजाय पाकिस्तान ने यूएई लिखवा दिया।

हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने अपनी वर्ल्ड कप जर्सी नही दिखाई है लेकिन अगर वह इस जर्सी को दिखाता है तो बीसीसीआई आईसीसी इसको लेकर कार्यवाही करेगी। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम ने जो जर्सी पहनी और दिखाई है उसमें भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ है। पाकिस्तान अपनी इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

टी20 वर्ल्ड कप को भारत ने होस्ट किया है। इसलिए टूर्नामेंट में टीमो को अपनी जर्सी पर आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप भारत 2021 लिखवाना चाहिए। वही दूसरी टीम स्कॉटलैंड और नीदरलैंड ने अपनी वर्ल्ड कप जर्सी पर होस्ट देश भारत का नाम लिखा है। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलकर अभियान की शुरुवात करेगी।

READ ALSO: मंडप में पंडित जी ने दूल्हे से कह दिया कुछ ऐसा, दुल्हन भी हो गई हंस हंसकर लोटपोट, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here