उत्तराखंड: दो साल के राघव को आंगन से उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिली लाश…

0
Guldar took away 2 year old Raghav from the courtyard in jyolikat dead body found in the bushes

मीना राणा और भानू राणा ज्योलिकोट के पास चोपड़ा ग्राम सभा के मटियाली बैंड के पास वाले गांव में रहते है। उनके दो बच्चे है पीयूष (4वर्ष) और राघव (2वर्ष)। पीयूष और राघव अपने घर के आंगन में खेल रहे थे कि तभी अचानक दो वर्षीय राघव गायब हो गया। गांव में दो – तीन गुलदार घूम रहे है। कुछ दिन पहले गुलदारों को गांव की ओर जाने वाले रास्ते चोपड़ा गांव के रहने वाले मनोज, नरेंद्र और ललित पर हमला कर दिया था। लोगो का कहना है कि बच्चे को भी गुलदार उठा कर ले गया। गांव वालो ने वन विभाग अधिकारियों और पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस और वन विभाग अधिकारियों ने रात एक बजे तक बच्चे को ढूंढा लेकिन जंगल मे उसका कोई सुराग नही मिला। शनिवार की सुबह फिर अधिकारियों ने मिलकर बच्चे की ढूंढने के प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आज सुबह घर से एक डेढ़ किलोमीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया। हैरानी की बात तो ये है कि बच्चे का केवल सिर और एक हाथ ही मिल है। इसके बाद लोगो का मानना है कि बच्चे को गुलदार ने ही खा लिया। इस घटना के बाद से बच्चे के माता- पिता का रो- रो कर बेहद ही बुरा हाल है। वही गांव वाले अपना गुस्सा वन विभाग वालो पर दिखा रहे है। गांव से गुलदार को हटाने के लिए कह रहे है।

उन्होंने बताया कि दो – तीन दिन पहले भी उन्होंने गुलदार को गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर हमला कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत वन विभाग में की और गुलदार को गांव से हटाने के लिए भी कहा लेकिन वह विभाग की लापरवाही का नतीजा की आज गांव के दो वर्षीय बच्चे को उसने मार दिया।

READ ALSO: देहरादून में एक और फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, इसके काम करने के तरीके से हर कोई हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here