आर्मी टेरीटोरियल डे के समारोह में थिरके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कदम, गाया बेडू पाको बारमासा गीत….

0
CM pushkar singh dhami danced among soldiers and sang bedu pako song

आपको बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार की देर रात आर्मी टेरीटोरियल डे मनाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के गढ़ी कैंट पहुँचे। इस दौरान वह जवानों के साथ थिरकते हुए नज़र आए साथ ही उन्होंने बेडू पको बरामासा गीत भी गाया। आपको बता दें कि गढ़ी कैंट स्थित 127 इन्फेन्ट्री बटालियन टेरिटोरियल आर्मी कैंपस की ओर से टेरीटोरियल आर्मी डे पार एक समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सेना के अधिकारी और जवानों को बधाई दी गई।

आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि टेरीटोरियल आर्मी के जवान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने सेना द्वारा पर्यावरण की जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी समय की ज़रूरत है। इस अवसर पर जीओसी उत्तराखंड सब एरिया मेजर संजीव खत्री, कर्नल जोयदास गुप्ता, टेरीटोरियल आर्मी के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल रोहित श्रीवास्ता और अन्य मुख्य अधिकारी उपस्थित थे।

READ ALSO: पौड़ी निवासी विपिन सिंह के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शौक व्यक्त किया….

READ ALSO: महिला को सांप ने काटा तो खुद की बजाय डॉक्टर से लगाई सांप के इलाज की गुहार, कहा मेरा नहीं इसका इलाज करो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here