गढ़वाल: सियाचिन में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए विपिन गुसाईं, 4 साल पहले हुए थे सेना में भर्ती….

0
Vipin singh gussain martyred in Siyachin

आपको बता दें कि बीते दिन यानी रविवार को सियाचिन से एक दुखद ख़बर सामने आयी। जहाँ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल ज़िले के रहने वाले विपिन सिंह गुसाईं दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। बता दें कि वह पौड़ी गढ़वाल के बाबू ब्लॉक के धारकोट के निवासी थे। विपिन सिंह गुसाईं 57 बंगाल इंजीनियर के जवाद थे और वर्तमान में उनकी तैनाती सियाचीन में थी। जब उनकी शहादत की ख़बर उनके परिजनों तक पहुँचाई गई तो पूरे गाँव में मातम का माहौल छा गया।

इसी भी राज्य कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने विपिन के शहीद होने पर दुख प्रकट किया और साथ ही भगवान से प्रार्थना की ही उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। मिली जानकारी के मुताबिक़ विपिन महज़ 24 साल में ही शहीद हो गए।वह चार साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता भी सेना से रिटायर्ड है और भाई भी बंगाल इंजीनियर में तैनात है। उनके माता पिता गांव में रहते हैं जबकि उनके भाई का परिवार वर्तमान में कोटद्वार में है। ख़बर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है साथ ही उनके घर पर लोगों का जमावडा होना शुरू हो गया है।

वहीं पौड़ी के जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि पबों ब्लॉक की धारकोट निवासी विपिन सिंह की शहादत की ख़बर सेना मुख्यालय द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि जवान का पार्थिव शरीर सोमवार तक उनके पैतृक गाँव पहुंचाया जाएगा।

READ ALSO: आर्मी टेरीटोरियल डे के समारोह में थिरके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कदम, गाया बेडू पाको बारमासा गीत….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here