आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर से एक बहुत बड़ी दुखद ख़बर सामने आयी है। जहाँ आतंकियों के ख़िलाफ़ लंबे समय से चल रहे ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना को बड़ा झटका लगा है। जहाँ आतंकियों से लोहा लेते वक़्त भारतीय सेना के 1 JCO समेत पाँच जवान शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुँछ ज़िले में सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक से आतंकियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया।उस हमले के दौरान दोनों पक्षों में मुठभेड़ हो गयी जिसमें भारतीय सेना के पाँच जवान समेत एक JCO शहीद हो गए।
इसी बीच भारतीय सेना द्वारा 3-4 आतंकियों को घेरने की भी सूचना प्राप्त हुई है। वहीं भारतीय सेना द्वारा सर्च अभियान और भी तेज़ी से किया जा रहा है ताकि आतंकी उनके चंगुल से छूट न जाए। इसी बीच पुलिस के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सुरनकोट नियंत्रण रेखा से लगे जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी। जिसके बाद उन्होंने यह सूचना सेना को पहुँचाई। आज सुबह सेना द्वारा वाह तलाशी अभियान चलाया गया।
#Correction: The JCO & four soldiers have lost their lives during a counter-terror operation in Poonch* sector in J&K, say Sources
— ANI (@ANI) October 11, 2021
तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवानों को जंगल में आतंकियों के होने के कुछ सुराग़ मिले। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया जैसे ही आतंकियों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने पेड़ के पीछे छिपकर सेना पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से सेना के एक JCO समेत 5 जवान शहीद हो गए।