SSC SI Recruitment Exam 2019:- मंगलवार को दिल्ली पुलिस सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर की पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमे दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की कुल 211 नियुक्ति है।
जिसमे पुरुषों के लिए 132 पद और महिलायों के लिए 79 पद है। सीएपीएफ के सब इंस्पेक्टर की (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीसी, सीआईएसएफ) 2534 पदों भर भर्ती होगी। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ की मिलाकर सब इंस्पेक्टर में 2745 नियुक्ति निकली है। यानी अब इसमें पुरुषों की 2365 और महिलाओं के लिए 169 रिक्ति है।
अभ्यर्थी किस फ़ोर्स में सब इंस्पेक्टर में तैनाती चाहती है। उनके लिए एसएससी ने एसआई एग्जाम फॉर्म 2019 अभ्यर्थियों के लिए डिटेल फॉर्म निकाल दिए है। एसएससी और एसआई 2019 के कुल वेकैंसी और आवेदन फॉर्म के लिए अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जानकारी दी गई है।
ALSO READ THIS:PTM में टीचर की डांट से इतना भड़का स्टूडेंट की लड़के बुलाकर शिक्षकों को दौड़ा दौड़ाकर पिटा, देखिए वीडियो..