उत्तराखंड सरकार ने अतिथि शिक्षकों के पदों का इंतज़ार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए 1000 पदों पर भर्ती निकाली। सरकार ने ब्लॉक और संकुल संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी -सीआरपी) के खाली जगह को जल्द जल्द शिक्षकों के जरिए भरने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि बीआरपी -सीआरपी के रूप में खाली जगह 955 पदों को भरने के लिए गेस्ट टीचर्स को लिया जा सकता है।
अटल उतकृष्ट स्कूलों में विभाग के स्थायी शिक्षकों के जॉइन न करने की वजह से 200 पद खाली है। बीआरपी 285 और सीआरपी के 670 पदों पर नियुक्तियां होनी है। वही 955 शिक्षकों के स्कूलों से हटने पर उनकी जगह गेस्ट टीचर्स को लिया जाएगा। राज्य में प्रवक्ता के 2993 और एलटी के 1425 पदों पर गेस्ट टीचर्स काम कर रहे है। वही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को कैबिनेट नोट तैयार करने के निर्देश दिए।