उत्तराखण्ड: सेहरा बंधने से पहले ही उठी ड्यूटी पर लौट रहे सेना के जवान की अर्थी, सगाई के बाद लौट रहा था ड्यूटी..

0
Uttrakhand army jawan died in road accident

देहरादून:- टिहरी जिले में स्थित बूढ़ाकेदार के निवाल गांव के निवासी संतोष प्रसाद सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। संतोष प्रसाद भारतीय सेना में जवान थे। वह अपनी एक की छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर वापिस जा रहे थे। गांव से ड्यूटी पर जाने के लिए संतोष प्रसाद देहरादून के प्रेमनगर में अपने रिश्तेदारों के घर पर रुके थे।

ड्यूटी पर जाने के लिए मौसेरे भाई अभिषेक के साथ बाइक पर सवार होकर आईएसबीटी पर जा रहे थे। जिसके बाद चंडीगढ़ जाने के लिए उनको बस पकड़नी थी। लेकिन सामने से आ रहे डम्पर से उनकी बाइक की टक्कर हुई और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। ALSO READ THIS:दारोगा बनकर 1 महीने तक थाने में ड्यूटी करता रहा फर्जी दारोगा, थानेदार से लेकर SP तक को नहीं लगी भनक…

सूत्रों से पता चला कि इस सड़क हादसे में डम्पर ड्राइवर की भी घायल हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस से दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि संतोष प्रसाद की अभी हाल ही में सगाई हुई थी। पूरा परिवार छोटे बेटे की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था।

लेकिन छोटे बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार और गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि संतोष का बड़ा भाई भी भारतीय सेना में जवान है वह दिसंबर में अपनी ड्यूटी से लौटकर छोटे भाई की शादी की तारीख तय करने वाले थे। लेकिन अब इस हादसे में सब कुछ समाप्त हो गया। ALSO READ THIS:महिला अफसर ने करी आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS समेत 3 का नाम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here