उत्तरप्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है ।यहां एक डॉक्टर ने डिप्रेशन के चलते अपनी पत्नी व दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। हत्या के बाद से डॉक्टर गायब है लेकिन साथ ही एक डायरी छोड़ कर गया ।जिसमें उसने लिखा है कि अब और कोविड नहीं ।यह कोविड सबको मार डालेगा। अब लाशे नहीं गिननी।साथ ही डॉक्टर ने इस डायरी में नए वेरिएंट ओमिक्रोन का भी जिक्र किया है।

मीडिया के मुताबिक कानपुर के कल्याणपुर में डाइविनिटी अपार्टमेंट में एक डॉक्टर सुशील कुमार अपने परिवार के साथ रहता था।डॉक्टर की उम्र 50 वर्ष है व वह रामा मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक विभाग में HOD है। डॉक्टर के परिवार में उनकी पत्नी चंद्रप्रभा ( 48 ) बेटा शिखर( 18) बेटी खुशी (16 ) थे ।डॉक्टर ने परिवार के सभी लोगों की हत्या कर अपने भाई सुनील को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और व्हाट्सएप के जरिए डॉक्टर ने बताया कि वह काफी डिप्रेशन में है। साथ ही उसने पुलिस को बुलाने की बात भी कही।
जैसे ही सुनील ने मैसेज देखा वे तुरंत ही डॉक्टर के घर पर पहुंचे। परंतु उन्होंने देखा कि गेट पर ताला लगा हुआ था । ज्यों ही वह गेट तोड़कर अंदर पहुंचे तो हैरान रह गए। पूरे घर में डॉक्टर को ढूंढने की कोशिश की परंतु डॉक्टर नहीं मिले ।बस उनकी एक डायरी हाथ लगी जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा था कि वह अब ऐसे मुकाम पर पहुंच चुका है जहां से निकलना बेहद मुश्किल है ।अब उसका कोई भविष्य नहीं है। इसीलिए पूरे होश में वह खुद को व खुद के परिवार को खत्म कर रहा है ।इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है ।
डॉक्टर ने अपनी आंखों की लाइलाज बीमारी का भी जिक्र किया है, जिसके चलते उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। क्योंकि वह अपने परिवार को कष्ट में नहीं छोड़ सकता है इसीलिए सभी को खत्म कर रहा है। डॉक्टर ने यह भी लिखा कि पढ़ना उसका पेशा है और जब आंखें ही नहीं रहेंगी तो उसका जीवन व्यर्थ है ।इसके बाद से डॉक्टर फरार है ।पुलिस डॉक्टर की तलाश में निकल चुकी है ।पुलिस द्वारा हर एक घटना की जांच की जा रही है, अब ऐसे में यह डर बना हुआ है कि कहीं डॉक्टर ने खुद को नुकसान न पहुंचा दिया हो।