सेना के जवान ने आपसी मतभेद को लेकर सूबेदार की गोली मारकर करी हत्या…

0
Army jawan shot and killed the Subedar over mutual differences.

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर तहसील से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर आई है कि यहां एक सेना के जवान ने जेसीओ की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे जवान का नाम लक्ष्मी नारायण बताया जा रहा है व मृतक जेसीओ का नाम सूबेदार जसवीर सिंह बताया गया है।

दरअसल भारतीय सेना का यह जवान लक्ष्मी नारायण भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित बालाकोट सेक्टर में तैनात था। गुरुवार को किसी बात को लेकर उसने सूबेदार जसवीर सिंह को गोली मार दी ।जवान जैसे ही गोली मारकर भागने लगा तो मौके पर ही अन्य जवानों ने पहुंचकर उसे दबोच लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक सुबेदार जसवीर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस द्वारा इस मामले की जांच अभी भी जारी है।

ALSO READ THIS:आर्मी कैंप लौट रहा था सेना का जवान, रहस्यमई तरीके से हो गया गायब, खोजने के लिए बना दी 10 टीमें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here