उत्तरप्रदेश: BJP की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से चुनाव लडेंगे योगी आदित्यनाथ…

0
BJP's first list released, Yogi Adityanath will contest from Gorakhpur city
Image:BJP's first list released, Yogi Adityanath will contest from Gorakhpur city

जैसा की आप सभी जानते है उत्तरप्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में अगले महीने से चुनाव है। उत्तरप्रदेश के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शनिवार के दिन भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया।

जिसमे धर्मेंद्र प्रधान ने बताया की आज पहले और दूसरे चरण के लिए प्रतियासियो की लिस्ट जारी की जा रही है ।प्रधान जी ने यह भी बताया है की पिछले 5 साल में योगी जी ने नकेल कसा है। यू पी को भ्रष्टाचार और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई ।

यूपी में कई जगाओ में डेवलपमेंट किया है। उन्होंने ये भी कहा यूपी में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों चुनाव जीतेगी । इसे पहले सपा 29 , बसपा 53 , ओर कांग्रेस 125 उम्मीदवारों को अपनी लिस्ट जारी कर चुकी है।

इसे पहले सपा 29 , बसपा 53 , ओर कांग्रेस 125 उम्मीदवारों को अपनी लिस्ट जारी कर चुकी है। यूपी चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण के लिए 105 प्रत्यासीयो के नामो को ऐलान किया ।यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ जी को गोरखपुर शहर सीट ने प्रत्यासी बनाया गया है जबकि डेप्युटी सीएम केशव मौर्य को सिराथू सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने योगी जी का नाम ऐलान किया है जिसे वह गोरखपुर शहर से विधानसभा का चुनाव लडेंगे ।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से चुनाव लडेंगे ।मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा से चुनाव लडेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here