BSF में जाने का शानदार मौका, 2800 पदों पर निकली है भर्ती, पड़िए पूरी जानकारी…

0
Great opportunity to join BSF, 2800 posts have been recruited, read complete information...
Image: Bsf recruitment 2020 constable bharti on 2800 posts

इस समय भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सपना बहुत से युवा और महिलाएं देख रहे होंगे।आज की खबर उन युवाओं और महिलाओं के लिए ही है।जी हां,आज की खबर बीएसएफ से है,जिसमे करीब 2800 पदों पर भर्तियां की रही हैं। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें युवाओं के साथ साथ महिलाएं भी कुछ पदों के लिए आवेदन कर सकती है।साथ ही इस भर्ती के लिए हाईस्कूल पास युवा भी आवेदन कर सकते है।

पद: इस भर्ती में युवाओं के लिए कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 2788 पद है,इसके अलावा 137 पद महिलाओं के लिए हैं।

आवेदन प्रक्रिया: भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू और 28 फरवरी को खत्म है। 

योग्यता: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष या मैट्रिक ( 10वीं) पास होना अनिवार्य है ।

आयु सीमा: इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 अगस्त 2021 में 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। 

चयन प्रक्रिया: इस भर्ती प्रक्रिया में भी चयन अलग अलग चरणों में परीक्षा में आधार पर होगा।साथ ही उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

 वेतन: नौकरी पाने वाले अभियार्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन दिया जायेगा।

 इस भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस देख और 28 फरवरी तक आवेदन भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here