अप्रैल में हो सकती है नए CDS की नियुक्ति, जानिए कोन हैं लिस्ट में सबसे आगे…

0
New CDS may be appointed in April, know who is at the forefront of the list...
Image:New CDS may be appointed in April, know who is at the forefront of the list (Source: Social Media)

पिछले महीने एक हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के बाद से नए सीडीएस की नियुक्ति को लेकर अभी तक सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है।

अभी तक नये चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति नहीं हुई है।इस विषय में माना जा रहा है कि नया सीडीएस सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को अप्रैल में बनाया जा सकता है,क्योंकि उनका कार्यकाल पूरा होने में अभी तीन महीने है।

उनका कार्यकाल अभी 30 अप्रैल तक है।लेकिन अटकलें लगाई जा रही है कि उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले सरकार उन्हें अगला सीडीएस नियुक्त कर सकती है।इस समय वे वरिष्ठत जनरल के पद पर नियुक्त हैं और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।

सरकार इसका निर्णय लेने के बारे में सोच रहे हैं उनके पास इसके अनेक विकल्प है।वे उस लेफ्टिनेंट जनरल जो जनरल पद पर प्रोन्नत होने की पूरी क्षमताएं रखता हो, उसे सीडीएस नियुक्त कर सकते हैं।इसके अलावा वे सेवारत जनरल और उसके समकक्ष अधिकारी को भी सीडीएस पद के लिए नियुक्त कर सकते है।इस समकक्ष में नौसेना और वायुसेना के प्रमुख शामिल होते है।

सरकार के कोई फैसला न लेने पर जरनल नरवणे की नियुक्ति के अनुमान ज्यादा लगाए जा रहे हैं।जनरल बिपिन रावत को भी उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद ही सीडीएस नियुक्त किया गया था।

इसीलिए यह संभावना है कि उनके कार्यकाल पूरा होने का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here