पापा के खाना न खाने से बेटी का रो-रो कर बुरा हाल, आपको भी रुला देगा ये इमोशनल वीडियो, देखिए.

0
Daughter emotional for his father video viral on social media
Photo:Daughter emotional for his father video viral on social media ( Source: Social Media)

यह बात तो हर कोई जानता है बेटियां अपने पिता की जान होती है। बेटियों के लिए उनके पापा हीरो होते है और पिता के लिए उनकी बेटियां परी। आज हम आपको इसे रिश्ते की एक बहुत इमोशनल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।यह वीडियो एक 

मासूम सी बच्‍ची का जय जो अपने पिता की चिंता में रो रही है। इस वीडियो को देख हर कोई इमोशनल होकर अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त कर रहा है।वीडियो में बच्ची की मम्मी उसे कितना समझने का प्रयास कर रही है लेकिन बच्ची अपने पिता की चिंताएं रोती ही रहती है कि उसके आंसू ही नहीं रुकते।

वीडियो केबल दो मिनट का है जिसमे एक बच्ची स्‍कूल से वापस लौटकर अपने पापा की चिंता करते हुए रोती हुई देखी जा रही हैं। उसकी मां उससे रोने का कारण पूछती है और कहती है कि उन्होंने तो न उसे डांटा हैं न मारा है फिर वह क्‍यों रो रही है। इसके बाद बच्ची और भी रोने लगती है और कहती है पहले अप यह रिकार्डिंग बंद करो तब बताऊंगी मां। उसकी मां उसे पहले बात बताने को कहती है।

 इस पर बेटी कहती है “मुझे दुख होता है कि पापा दिन भर भूखे प्‍यासे काम करते हैं और रात में भी अब बिना खाना खाए दुकान पर चले गए, पापा कुछ नहीं खाते, बस काम-काम और काम, मुझे पापा की बहुत चिंता होती …… “

  इस वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे है ।बहुत से लोगों का कहना है कि जिन लड़कियों को बेटियां बोझ लगती है,वे इस वीडियो को जरूर देखे।पूरे सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।लोग इस वीडियो को शेयर किए जा रहे हैं।

एक पत्रकार ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- पापा की इतनी फिक्र “ये होती हैं बेटि‍यां” जिन लोगों को बेटियां बोझ लगती वो एक बार वीडियो जरूर देख लें।इसके अलावा एक आईएएस अधिकारी ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर लिखा – मुझे पापा की टेंशन होती है, क्या करूं। 

एक फेसबुक यूजर ने कॉमेंट किया है और लिखा है – इसीलिए बेटी की विदाई के बाद सबसे ज्यादा दुख पिता को ही होता है।आज भी हमारे समाज में बहुत से ऐसे जगह हैं जहां बेटी और बेटे में भेद भाव किया जाता है।बेटी के पैदा होने पर कोई खुशी नहीं होती या उनको बेटो की तरह कोई अधिकार नहीं मिलता।लेकिन बेटी फिर भी निस्‍वार्थ भाव से अपने मां-बाप और पूरे परिवार पर अपना प्‍यार न्‍यौछावर करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here