ट्रक में लगी आग तो भाग गया ड्राइवर, इस शख्स ने जलता ट्रक चलाकर बचाई सैकड़ों लोगों की जान, देखिए वीडियो…

0
The young man saved the lives of hundreds of people by driving a burning truck, the video went viral on social media
Image: The young man saved the lives of hundreds of people by driving a burning truck, the video went viral on social media (Source: Twitter)

कोच्चि:आज की अचंभित करने वाली घटना केरल के कोडिनचेरी इलाके से आ रही है।घटना रविवार की है।केरल के वायनाड से एक ट्रक पुआल को लाद कर दोपहर करीब 12.30 बजे सफर कर रहा था।

इसी दौरान वह बिजली की तार के सम्पर्क में आ गया और पुआल में आग लग गई।यह सब देख ड्राइवर घबरा गया और गाड़ी से कूद अपनी जान बचा कर गाड़ी को सड़क पर जलता छोड़ गया।ड्राइवर ने तो हार मान ही ली थी।

लेकिन अचानक उस स्थान में रहने वाला साजी वर्गीस वहां आ पहुंचा।उसे यह बात पता थी कि टट्रक को बीच रास्ते में छोड़ने से बहुत ज्यादा नुकसान या धमाका भी हो सकता है तो उन्होंने जल्दी ही ट्रक की स्टीयरिंग को संभाल उसे तेजी से पास के एक खुले मैदान में ले गया।और वहां वह ट्रक को जिग-जैग घुमाते रहा।इस तरह से जलती हुई पुआल का ज्यादातर हिस्सा इधर-उधर बिखर गया।

इस तरह से ट्रक को बचाया गया और कोई बड़ा नुकसान भी नहीं हुआ।इसके बाद दमलक ने मौके पर पहुंच कर पूरी स्थिति संभाल ली।वहां मौजूद लोगों ने इस सब की वीडियो बना ली जो अब बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

यह वीडियो सभी को अचंभित कर रहा है।साथ में इस घटना से यह सबक मिलता है कि मुसीबत के समय अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए और दिमाग को काबू में रखना चाहिए।तभी हम किसी भी मुसीबत से निपटने का हल आसानी से ढूंढ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here