सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ चीजे वायरल होती ही रहती है इस बार भी एक फनी एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ है जिसमें यह पता नही चल पा रहा कि गलती किसकी है।
रोड एक्सीडेंट आज के समय में एक आम बात हो गई है। कभी कभी तो हमारे सामने ही सड़क दुर्घटनाएं ही हो जाती है।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पार कर रहा था लेकिन दूसरी ओर से अचानक साइकिल चलता हुआ युवक तेजी से आ रहा होता है।
जैसे ही सड़क पार करने वाला युवक तेजी से साइकिल को आते हुए देखता है। वह तेजी से आगे भागने लगता है।लेकिन यह गलती उस पर भारी पड़ जाती है।साइकिल युवक से टकरा जाती है। सड़क पार कर रहा युवक उससे बचने की कोशिश करता तो है,लेकिन आखिर मे टकरा ही जाता है।
गलती किसकी? pic.twitter.com/stYxrSxQXD
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 5, 2022
बहुत से लोग वीडियो को शेयर कर रहे है। वहीं IPS अधिकारी दीपांशु काबरा द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा, ‘गलती किसकी?’।वीडियो केवल 5 सेकेंड का है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इसे बहुत लाइक किया जा रहा है।वहीं लोग कॉमेंट किए जा रहे है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘गलती पैदल चलने वाली की है, क्योंकि वह सड़क देखकर पार नहीं कर रहा था.’ अन्य यूजर ने साइकिल वाले की गलती बताई है