मोबाइल चलाते-चलाते मेट्रो ट्रैक पर गिरा युवक, CRPF जवान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बचाई जान, देखिए वीडियो

0
Youth fell on metro track, CRPF jawan saved his life
Image: Youth fell on metro track, CRPF jawan saved his life (Source: Twitter)

आजकल लोग मोबाइल फोन में इतना बिजी हो गए है की कुछ समय के लिए भी मोबाइल को अपने से अलग नहीं करना चाहते है यहां तक की कुछ लोग तो रोड पर भी चलते हुई मोबाइल फोन को अपने से दूर नही करते और ऐसे में कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते है

ऐसा ही एक मामला दिल्ली से है जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हो की एक युवक मोबाइल फोन में इतना बिजी रहता है की उसको आगे रास्ते का भी कुछ पता नही होता और ऐसे में वो मेट्रो ट्रेन की पटरी पर गिर गया ये शक्श मोबाइल चलाते चलाते प्लेटफार्म के किनारे चल रहा था। युवक का पर फिसलता है और वो मेट्रो की पटरी पर गिरता है। युवक काफी जोर से गिरा जिससे उसको चोट लग गई और वो उठ ही नही पाया

युवक ने काफी कोशिश करी उठने की लेकिन वो उठने में असमर्थ रहा जिसके बाद सीआरपीएफ के कुछ जवान उसकी तरफ दौड़ते हैं। जिसके बाद दूसरी तरफ से एक सीआरपीएफ जवान पटरी पर उतरकर युवक की जान बचाने के लिए दौड़ता है और युवक को मेट्रो ट्रेन के आने से पहले प्लेटफार्म पर चढ़ा देता है आप भी देखिए ये वीडियो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here