दुष्कर्म के मामले जगह जगह से सुनाई देते हैं।ऐसा ही मामला २९ जनवरी को उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट तहसील के एक गांव से आ रहा है।थान दो सगी बहनों का एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
यहां रोशन सिंह नाम के एक युवक ने अपने ही पड़ोस की दो सगी बहनों को बहला फुसलाकर कर शांत जगह ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया।
यह बात बेटियों ने अपनी मां को बताई तो उन्होंने थाना धूमाकोट में रिपोर्ट दर्ज करवाई।लेकिन राजस्व क्षेत्र के चलते पुलिस ने इस मामले से अपना पल्ला ही झाड़ दिया।
इसके बाद पीड़िताओं की मां ने तीन फरवरी को राजस्व उपनिरीक्षक में शिकायत दर्ज कर मुकदमा दर्ज करावाया,जिसके बाद राजस्व पुलिस द्वारा दोनों बालिकाओं का मेडिकल कराया गया।
राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा बताया गया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।