दुखद खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से आ रही है।यहां के एक 25 वर्षीय सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई।जवान बस्तरिया बटालियन का था।इसके साथ खबर मिली है कि मृतक जवान की आने वाले 24 फरवरी को शादी थी।लेकिन शादी से केवल 7 दिन पहले ही 17 फरवरी को यह हादसा हुआ,और दो दिन तक इलाज चलने के बाद 19 फरवरी
जहां दोनो परिवार के लोग शादी की तैयारियां कर रहे थे वहीं अब उन सभी में और पूरे गांव वालों में मातम छाया हुआ है।पुलिस द्वारा बताया गया कि सीआरपीएफ जवान का नाम विजय मरपल्ली था जो इस समय बस्तरिया बटालियन के बासागुड़ा कैप्म में पदस्थ थे।इस समय वे 3 फरवरी को छुट्टी लेकर अपनी शादी के लिए घर आए थे,जो 24 फरवरी को होनी थी।
इन दिनों वे अपनी शादी का कार्ड बांट रहे थे।हादसे वाले दिन भी वे मद्देड़ अपने करीबी रिश्तेदारों को कपड़े देने और कार्ड बांटने गए थे।लेकिन दुर्भाग्यवश लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर गिर गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए भोपालपट्टनम भेजा गया और वहां से बीजापुर जिला चिकित्सालय रेफर किया।इसके बाद परिजनो द्वारा उन्हें तेलांगाना के एनमाकोंडा भी ले जाया गया।लेकिन हालत में कोई सुधार न होते हुए जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.मामले की जांच पड़ताल भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
वहीं विजय के भाई विनोद मरपल्ली द्वारा बताया गया कि विजय तीनों भाइयों में मझला था।जिस लड़की से विजय का विवाह होने वाला था, उसके साथ विजय के पिछले 10 साल से प्रेम संबंध थे।10 साल से चल रहे प्रेम संबंध को जारी रख वे विवाह कर पति पत्नी बनने वाले थे लेकिन तब तक यह हादसा हो गया।
वाहीं विजय की प्रेमिका और होने वाली दुल्हन ने बताया,”स्कूल के दिनों से ही विजय और उसमें प्रेम संबंध थे। विजय ने मरपल्ली में अच्छा घर बनाने और अच्छी जिंदगी देने का वायदा किया था।कई सपने दिखाए थे, लेकिन उसने वायदा तोड़ दिया और हरदम के लिए छोड़ कर चले गया।”