आज की खबर भारतीय सेना में जाने का सपना देखने वाले युवाओं और युवतियों के लिए है।जी हां,सेना में ही शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अंतर्गत अभियार्थियो के लिए ऑफिसर के पदों पर भर्ती आई है।इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के लिए
30वें कोर्स और पुरुषों के लिए 59वें कोर्स का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभियार्थी 8 मार्च 2022 से 8 अप्रैल 2022 के बीच ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से कर सकते है।
आयु सीमा: अभियार्थी की आयुसीमा 20 से 27 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।वहीं आरक्षित श्रेणी के अभियार्थी के लिए नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
योग्यता: इन भर्ती पदों के लिए अभियार्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है।इसके अलावा अन्य जानकारी आधारिक वेबसाइट द्वारा मिल सकती है।
चयन प्रक्रिया: सबसे पहले अभियार्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा।इसके बाद चयनित अभियार्थियों का मेडिकल होगा। मेडिकली फिट अभ्यार्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा और उनकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी।जिसके बाद अभियार्थियो को अधिकारी के रूप में काम करने की अनुमति दे दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया: आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।होमपेज पर ऑफिसर सिलेक्शन सेक्शन में ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन दी गई होगी जिस पर क्लिक करना होगा।अब रजिस्ट्रेशन कर पहले अभियार्थी को लॉगिन (Login) करना होगा।अब आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।