ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला में लड़की का जानलेवा स्टंट, संतुलन बिगड़ा और नदी में गिरी..देखिए वीडियो

0
Stunt video of girl in Rishikesh Laxman Jhula goes viral
Image: Stunt video of girl in Rishikesh Laxman Jhula goes viral (Source: Social Media)

ऋषिकेश:कुछ लोगों की आदत खतरों से खेलने की होती है,जिसकी वजह से वे अपनी जिंदगी भी खतरे में डाल देते हैं।खतरों के खिलाड़ी बन बहुत लोग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी होते है आज की खबर भी कुछ ऐसी ही है जो उत्तराखंड के ऋषिकेश से आ रही है।यहां का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो 10-12 दिन पुरानी ऋषिकेश के योगनगरी की है ।वीडियो में एक युवती लक्ष्मण झूला पुल के सपोर्ट एंड वायर पर चलने की कोशिश कर रही है।वहीं इस स्टंट के दौरान अचानक उसका हाथ छूट जाता है और वह गंगा नदी में गिर जाती है। 

जानकारी के मुताबिक उस युवती को एक राफ्ट संचालक द्वारा बचा लिया गया है।यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है लेकिन पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है,तेजी से वायरल होने की वजह से यह लक्ष्मण झूला थाने की पुलिस और थाना मुनिकीरेती के लिए एक बड़ा सर दर्द बन चुका है।क्योंकि उनके पास इस तरह का कोई मामला नहीं आया है। जबकि बताया जा रहा है कि मामला शुक्रवार की शाम का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here