उत्तराखंड: JCB और बाइक की भीषण टक्कर में दो दोस्तों की मौत

0
In Udham Singh Nagar 2 friends died in jcb bike collision
Image: In Udham Singh Nagar 2 friends died in jcb bike collision (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: आज की खबर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता शहर से आ रही है। यहां एक सड़क हादसा हुआ जिसमे दो बाइक में सवार की मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक,बिसौटा उलधन गांव निवासी दो दोस्त किशन राणा और सुमित राणा बाइक पर किसी काम से सितारगंज जा रहे थे कि अचानक नानकमत्ता में पैलेस होटल के आसपास से आ रही जेसीबी से दोनो युवाओं के बाइक की टक्कर हुई।यह टक्कर इतना भयंकर था कि मौके पर ही दोनो युवाओं की मृत्यु हो गई।

इस हादसे से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। जल्दी ही पुलिस को लोगों द्वारा सूचित किया गया।पुलिस से शवों को कब्जे में कर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए खटीमा सरकारी हॉस्पिटल भेजा।

साथ ही पुलिस द्वारा पंचनामा भी भर दिया गया है।जैसे ही यह दुखद खबर युवाओं के घर पर दी गई तो वहां कोहराम मच और परिजनों में मातम छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here