छुट्टी पर घर आए CRPF जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी

0
CRPF jawan who came home on leave was killed by terrorists
Image: CRPF jawan who came home on leave was killed by terrorists (Source: Social Media)

जम्मू कश्मीर से आतंकियों के हमलों की खबर आती ही रहती है।लेकिन। यह अब आतंकवादी बेखौफ हो चुके हैं।आज की दुखद खबर भी शोपियां जिले से आ रही है। यहां आतंकवादियों द्वारा एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई।

खबर छोटेपोरा गांव से आ रही है।जवान का नाम मुख्तार अहमद दोही को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई।अब पुलिस ने घटनास्थल के इलाके में घेराबंदी कर ली है।पुलिस द्वारा बताया गया,” हमने एक संयुक्त अभियान शुरू किया है. इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.”

इसके साथ कश्मीर जोन पुलिस द्वारा ट्वीट किया गया, “आतंकवादियों ने शोपियां के निवासी सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद दोही पर फायरिंग की. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया.”

वहीं इस घटना से पहले भी शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा सुबह तीन अलग-अलग मुठभेड़ों को अंजाम दिया गया।इस मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए और एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।यह मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा,कुपवाड़ा और गंदेरबल में हुई।इसके साथ पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के चेवाकलां इलाके में रात भर चली।इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक और जैश-ए-मोहम्मद (जेईम) के दो आतंकवादी मारे गए।

इसके साथ ही कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार द्वारा ट्वीट किया गया, “पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान जेईएम कमांडर कमाल भाई ‘जट्ट’ के रूप में हुई है. वह 2018 से पुलवामा-शोपियां इलाके में सक्रिय था और कई आतंकी अपराधों और नागरिक अत्याचारों में शामिल था.”

इसके साथ ही अधिकारी द्वारा बताया गया कि शनिवार को मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सेरच इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई,जिसमे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को मारा गया है।अब सुरक्षा बलों द्वारा चार-पांच स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान भी शुरू कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here