उत्तराखंड में टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, अब इतने की मिलेगी आपको टिकट

0
'The Kashmir Files' became tax free in Uttarakhand, now you will get your ticket for this much
द कश्मीर फाइल्स (फोटो साभार: ट्विटर)

देहरादून: फिल्म इंडस्ट्री में द कश्नीर फाइल्स फिल्म का जलवा देशभर में दिख रहा है।यह फिल्म बहुत से रिकॉर्ड्स भी तोड़ चुकी है।इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में भी हुई।इसको लेकर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बड़ा फैसला लिया गया।

इस फिल्म को उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।इस बात के निर्देश सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को दिए हैं।बता दे कि इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को बहुत सफलता मिल रही है।उत्तराखंड के अलावा भी इस फिल्म मध्यप्रेदश,हरियाणा,गोवा,गुजरात,कर्नाटक और त्रिपुरा में भी यह फिल्म टैक्स फ्री है। 

यानि अभी तक 6 राज्यों में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री किया जा चुका है।साथ ही इस फिल्मी कर्नाटक में भी इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी। आइए टैक्स फ्री के बारे में जानिए।यदि फिल्म को किसी राज्य में टैक्स फ्री हो जाए तो  है तो वो राज्य जीएसटी का हिस्सा पूरे टिकट में माफ कर देती है।

 इस समय टिकट की कीमत सिनेमाघरों में सौ रूपये से ज्यादा होता है।यदि किसी टिकट का बेस प्राइस 400 रुपये है तो सारे टैक्स जोडकर टिकट 464 रुपये का होता है। और टैक्स फ्री होने पर वही टिकट 436 रुपये की हो जाएगी।इसके अलावा सेंट्रल जीएसटी तो देना होगा।लेकिन दर्शकों के 36 रुपये की बचत जरूर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here