उत्तराखंड के युवक की पीट-पीट कर हत्या, प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर गया था मिलने

0
Ankit of Haridwar was beaten to death in Saharanpur
Image: Ankit of Haridwar was beaten to death in Saharanpur (Source: Social Media)

आज की खबर हरिद्वार से आ रही है। यहां एक युवक की सहारनपुर जाने के बाद उसका शव मिला,और परिजनो में कोहराम मच गया।जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम अंकित है जो 23 वर्ष का है और हरिद्वार की एक कंपनी में काम करता था।उसका अपनी कंपनी में ही काम कर रही भटपुरा की रहने वाली एक युवती के साथ अफेयर चल रहा था।12 मार्च को अंकित को युवती ने फोन कर घर बुलाया।जिसके बाद 13 मार्च को एक होटल के पास अंकित का शव मिला है।

युवक के परिजनों द्वारा बताया गया कि वह युवती के बुलाने पर सहारनपुर गया।साथ ही परिजनो ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा बताया गया कि अंकित ने जहर खा लिया है।उन्होंने अस्पताल के बारे में भी बताया लेकिन जब अंकित के परिजन वहां पहुंचे तो अंकित वहां नहीं था।

जिसके बाद अंकित का शव होटल के पास मिला।मृतक के परिजनों को लगता है कि युवती के परिजनों ने अंकित की हत्या की है।अंकित के चाचा द्वारा बताया गया है कि उन्होंने युवती और उसके परिजनों के खिलाफ फतेहपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन वे लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे है।

न तो उन्होंने आरोपियों से पूछताछ की न अंकित के शव का पोस्टमार्टम करवाया।अब सोमवार को मृतक के परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने सारी घटना की जानक्ति देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here