उत्तराखंड: यहां पर्यटकों ने पुलिस से दिखाई दादागिरी, लोगों ने जमकर कर दी कुटाई

0
Tourist Misbehavior in mussoorie
Image: Tourist Misbehavior in mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: आज की खबर मसूरी में मॉल रोड से आ रही है। यहां आए हुए एक पर्यटक ने होमगार्ड के साथ अभद्रता और गालीगलौज की।जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को वह पर्यटक प्रवेश शुल्क दिये बिना ही आगे बढ़ रहा था इस पर जब बैरियर पर तैनात होमगार्ड (पीआरडी के जवान) द्वारा उसे रोका गया तो पर्यटक अभद्रता एवं गालीगलौज करने लगा।यह देख स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटक की जमकर धुनाई की गई।

यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंचा था। बिना प्रवेश शुल्क दिये आगे बढ़ने पर बैरियर पर तैनात नगरपालिका के कर्मचारियों एवं होमगार्ड द्वारा उसे रोका गया।लेकिन वह नहीं रुका।

अब नगर पालिका के होमगार्ड द्वारा पर्यटक को मॉल रोड बैरियर की कुछ दूरी पर पकड़ा गया और उससे प्रवेश शुल्क मांगा गया तो पर्यटक उनके साथ अभद्रता करने लगा।यह हंगामा देख स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गये और सभी लोग पर्यटक को पीटने लगे।

इसके बाद मामला मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा और पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद शांत करवाया गया। साथ ही पर्यटक द्वारा बैरियर पर तैनात होमगार्ड से माफी भी मांगी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here