CRPF के 28 जवानों को फूड प्वाइजनिंग, सुकमा कैंप में चल रहा उपचार

0
Food poisoning to 28 CRPF personnel, treatment going on in Sukma camp
Image: Food poisoning to 28 CRPF personnel, treatment going on in Sukma cam (Source: Social a Media)

खबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा से आ रही है जो एक नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां CRPF कैंप से कई जवानों की एक साथ बीमार होने खबर सामने आ रही है। दरहसल गुरुवार की रात खाने के बाद बहुत से जवानों को एक साथ पेट में दर्द और उल्टी की समस्या हुई।

वैसे तो मामले की जांच CRPF के अफसर द्वारा की जा रही है।लेकिन अभी इस बीमारी की वजह खान में हुई गड़बड़ी यानि फूड प्वॉइजनिंग बताई जा रही है।इस बीमारी का शिकार CRPF के 28 जवान हुए है।वे सभी जवान CRPF की 150वीं बटालियन के ”सी” कंपनी में है।

जब एक एक कर जवानों की तबीयत बिगड़ने लगी,तो उन सभी 28 जवानों को CRPF के फील्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।उपचार करने पर इस समय सभी जवानों की सामान्य स्थिति है।

बताया जा रहा है कि कैंप में गुरुवार को जवानों के लिए विशेष दावत रखी गई थी,जिसमे जवानों के लिए अलग अलग तरह के पकवान बनाए गए थे।अनुमान लगाया जा रहा है कि रात का खाना बनाने में जो सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया था वह काफी दिन पहले ही कैंप में रख दिया था यानि वह पुराना था।

बता दें,सुकमा जिले के चिंतागुफा में CRPF 150वीं बटालियन का कैंप है,जिसमे CRPF के सैकड़ों जवान पदस्थ हैं।यहां ज्यादा संख्या में जवानों का बीमार होना एक चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि यहां रोजाना कैंप के जवान गश्त पर निकलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here