प्लेटफार्म पर ड्यूटी दे रहा था जवान चक्कर आया तो गोल-गोल घूमने लगा और चलती मालगाड़ी के नीचे आ गया

0
Constable dies after being hit by train while on platform duty
Image: Constable dies after being hit by train while on platform duty (Credit: Awanish Sharan)

खबर आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन से आ रही है। यहां एक कांस्टेबल की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मृत्यु।यह सारी घटना प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी के दौरान हुई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से Viral हो रहा है।

कांस्टेबल का नाम रिंगल कुमार सिंह था जो आगरा के राजा मंडी स्टेशन की जीआरपी चौकी में तैनात थे।शनिवार रात को उनकी तैनाती प्लेटफार्म नंबर दो पर थी। घटना करीब रात 9.31 बजे की है यहां इस समय स्टेशन से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। रिंगल कुमार सिंह ट्रेन से कुछ ही दूरी पर खडे़ होकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

लेकिन अचानक ही रिंगल कुमार की 9 बजकर 31 मिनट 50 सेकेंड पर तबियत बिगड़ी और वे अपने स्थान पर ही खडे़-खडे़ घूमने लगे।इसके चार सेकंड बाद ही उनका संतुलन बिगडा और वह प्लेटफॉर्म से नीचे ट्रेन के पहियों के बीच गिर पड़े और मालगाड़ी के नीचे आ गए।इस वजह से उनकी मृत्यु हो गई।पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

यह घटना सबसे पहले टीटीई द्वारा देखी गई।लेकिन जब तक वह वहां पर पहुंचे तब तक जीआरपी कांस्टेबल रिंगल कुमार के ऊपर से मालगाड़ी के 11 डिब्बे गुजर चुके थे।वह ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे हुए थे।उन्हे वहां से निकलकर अस्पताल तो ले गए लेकिन पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

 मृतक कांस्टेबल रिंगल कुमार सिंह यूपी के बिजनौर के निवासी थे।उनके दो बच्चे हैं। बीते वर्ष अगस्त माह में ही उनकी जीआरपी में पोस्टिंग हुई थी। यूपी पुलिस में वह साल 2011 में भर्ती हुए थे।साथ ही जीआरपी लाइन में अन्य जवानों ने उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here