खबर कानपुर से है।यहां के कल्याणपुर पुलिस द्वारा रविवार रात को एक फर्जी पैरा कमांडो को पकड़ा गया।बताया गया है कि टेंपो चालक पर रौब गांठने की वजह से आरोपी पकड़ा गया।जब उससे यह खेल रचने की वजह पूछी गई तो उसने बताया यह सब शादी करने के लिए किया।आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ACP कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा बताया गया कि उन्हें रविवार की रात को सूचना मिली सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति रामा डेंटल कॉलेज के पास टेंपो का किराया देने में आनाकानी कर रहा है और टेंपो चालक पर रौब झाड़ रहा है।उसने टेंपो चालक को धमकी देते हुए बताया कि वह एक पैरा कमांडो,और उसे जेल भेज देगा।
शक होने पर वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की सूचना पुलिस को दी।जब पुलिस ने व्यक्ति की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चलता है कि आरोपी युवक का नाम पंकज सिंह है जो एटा निवासी है। वह सेना में ही नहीं है।बल्कि वह फर्जी तरीके से कमांडो का बैज लगाकर घूमता फिरता था।
जब व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे सेना में जाना था लेकिन वह नहीं जा पाया।अच्छी शादी के लिए वह वर्दी पहनकर घूमता था और सबको बताता था कि वह सेना में है।वह 12वीं पास है। यह भी पता चला है कि उसने बहुत से लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे भी लिए है।इस समय पुलिस आरोपी के बारे में और भी जानकारी निकाल रही है।