
आज की खबर मेरठ से आ रही है यहां के STF द्वारा एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया।इस बात की सूचना उन्हे काफी दिन पहले ही मिल गई थी,जिसके बाद उसे आज पकड़ लिया गया।उस व्यक्ति के पास से मोबाइल,फर्जी आईकार्ड और बाइक भी बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार,आरोपी का नाम अमित शर्मा है जो बागपत के ग्राम सादिकपुर सिनोली का निवासी है।आरोपी ने लोगों को खुद की पहचान एसटीएफ के दरोगा के रूप में बताई साथ ही उसने इसका एक फर्जी आईकार्ड भी बनवाया है।इसी बात का रौब दिखाकर वह लोगों से पैसे वसूली करता था।आरोपी द्वारा मुजफ्फरनगर,बागपत आदि जैसे जनपदों में वसूली की ।
आज ही एसटीएफ को अमित की ग्राम किला परीक्षितगढ़ की ओर से अपनी लाल बाइक से मेरठ की ओर आने की सूचना मिली थी।जिसके बाद एसटीएफ ने टीम बनाई और अमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया।जान अमित से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने पुलिस में भर्ती होने का बहुत प्रयास किया,लेकिन उसको नौकरी नहीं मिल पाई।
इससे उसके खर्चे बढ़ रहे थे।एक दिन उसने किसी व्यक्ति के फर्जी पुलिस अधिकारी बन,लोगों से पैसा लेने की खबर सुनी।जिसके बाद उसने भी वर्दी किसी दुकान से खरीदी और उस वर्दी में अपनी फोटो खिंचवाकर पुलिस का एक आईकार्ड बनवा लिया।
जब उसे पता चला कि एसटीएफ के पुलिसकर्मी हमेशा सादे कपड़ों में रहते हैं,तो वह भी सादे ड्रेस में रहकर लोगों से पैसे ठगने लगा।इसके अलावा यह भी पता चला कि आरोपी के खिलाफ सहारनपुर और शामली में बहुत से मुकदमे दर्ज हुए हैं।