
कुछ समय से उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधों के मामलों में सख्ती दिखा रही है। छोटे मोटे मामलों में पुलिस आरोपियों को ऑन द स्पॉट ही सबक सिखा रही है।कुछ समय पहले ही एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।यहां एक छेड़छाड़ करने वाले युवक पर कानपुर के ACP द्वारा घटनास्थल पर ही पांच सेकंड में 5 थप्पड़ जड़ दिए।यह सब युवती के सामने ही हुआ।
इस घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस तरह से ही अब छेड़छाड़ करने वाले युवकों को सबक सिखाया जा रहा है।यह घटना कानपुर के कर्नलगंज इलाके की है। यहां एक युवक कॉलेज की युवती का पीछा कर रहा था और उसे छेड़ रहा था साथ ही कमेंट भी कर रहा था।यह देख एक पुलिस अधिकारी ने युवक को पकड़ उसे खरी खोटी सुनाई और 5 सेकंड में 5 थप्पड़ जड़ दिए। यह सब युवती के सामने ही हुआ।
कानपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि इस बात की शिकायत लड़की के पिता ने की थी,और यह उन्होंने आरोपी के घर वालों को बताया लेकिन फिर भी युवक युवती का पीछा करता रहा।आखिर में युवती के पिता ने युवक की शिकायत की।
न कोई तहरीर…न एफआईआर…। फैसला ऑन द स्पॉट…। कानपुर ACP कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने छेड़खानी करते शोहदे को दौड़ाकर दबोच लिया…। @kanpurnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/nPfvhsZ52p
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) April 7, 2022
अब यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सभी लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती की गई है।इसके तहत पुलिस इस ही आवारा और मनचले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।वहीं इस घटना की वीडियो वायरल होने पर कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के ACP कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय चर्चा में आए हुए है।