
उत्तराखंड के अधिकतर युवाओं का सपना देश की सेवा करने का है।इन युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। क्योंकि इन युवाओं को अब अपने सपने पूरे करने का मौका मिलेगा। अभी भारतीय सेना के कमांडेंट, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन (उत्तराखंड) द्वारा कुछ रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है,
जिसमे क्लर्क,स्टेनोग्राफर ग्रेड-2,धोबी,कुक,स्वीपर,रेंज चौकीदार,बूटमेकर,नाई और लोहार के खाली पदों को भरने की तैयारी की जा रही है।इन पदों की संख्या इस प्रकार बांटी गई है।क्लर्क के 2,स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के एक,धोबी के 1,कुक के 3,स्वीपर के 2,रेंज चौकीदार के 1, बूटमेकर के 1,नाई के 2 और लोहार के 1
शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा: अभियार्थियों को दो पदों को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए 10 वी पास होना अनिवार्य है।केवल स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और क्लर्क के पदों के लिए अभियार्थियों को 12वीं पास होना अनिवार्य है।साथ ही उन्हें कंप्यूटर और टाइपिंग का ज्ञान भी होना जरूरी है।इस भर्ती के लिए अभियार्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी जरूरी है।
अभियार्थियों को आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा।जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल कर उसे भरकर ‘कमांडेंट द गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन, जिला- पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड’ पर भेजना होगा।अभियार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। अन्य जानकारी के लिए इच्छुक अभियार्थी इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।