सरेआम गंदे काम करते हुए पकड़े जा चुके है ये 6 बॉलीवुड स्टार, सड़क पर नीलाम हुई सालों से कमाई इज्जत

0
Raj Kundra to Sanjay dutt these 6 Bollywood celebs caught red handed in illegal and controversial activity
Image: Raj Kundra to Sanjay dutt these 6 Bollywood celebs caught red handed in illegal and controversial activity (Source: Social Media)

बॉलीवुड की दुनिया बाहर से बहुत अच्छी नज़र आती है लेकिन अंदर से यह दुनिया बहुत ही अलग होती है।आज हम 6 बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ के बारे में इस आर्टिकल के जरिए बात करेंगे।

श्वेता बासु प्रसाद

श्वेता बासु प्रसाद ने मक्खी फिल्म से लोकप्रियता हासिल की।लेकिन वह वैश्यावृति के आरोप में जेल गई है।एक होटल से उन्हे वर्ष 2014 में रंगेहाथों पकड़ा गया था।लेकिन इसके बाद उन्हें सुधार केंद्र भी भेजा गया।

संजय दत्त

संजय दत्त तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता है लेकिन उन्हें भी वर्ष 1993 में मुंबई ब्लास्ट वाले मामलें में गिरफ्तार किया गया।उनके घर से एके 56 राइफल भी बरामद की गई थी।साथ ही उनकी दोस्ती अंडरवर्ल्ड के साथ भी बताई गई थी।इन्ही कारणों की वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी।

फरदीन खान

साल 2001 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता फिरोज़ खान के एक्टर बेटे फरदीन खान को रंगेहाथ प्रतिबंधित प्रदार्थ खरीदते हुए पकड़ा गया था।इसके वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी।

 मंदाकिनी

 अभिनेत्री मंदाकिनी को तो हर कोई शक्श जनता ही होगा।‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थी।लेकिन कुछ वर्ष पहले ही उनकी दाउद इब्राहिम के साथ फोटो वायरल हुई।उस समय यह भी खोर आई कि वह उसे डेट कर रही है।यह भी माना जाता है कि इसी वजह से उनका फ़िल्मी करियर खत्म हुआ।

 शाइनी आहूजा

वर्ष 2011 में ‘गैंगस्टर’ फेम अभिनेता शाइनी आहूजा पर अपनी नौकरानी के साथ रेप का आरोप था।जिसमे उन्हे दोषी पाया गया और 7 साल की सजा भी हुई ।बाद में उन्होंने फिर से बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश तो की लेकिन पहली जैसी सफलता उन्हे दोबारा नहीं मिल पाई।

शक्ति कपूर

बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता शक्ति कपूर को सब ही जानते है।लेकिन एक स्टिंग ऑपरेशन के चलते उनकी इज्जत सरेआम नीलाम हो गयी।एक टीवी रिपोर्टर को उन्होंने वर्ष 2005 में कुछ अपशब्द कहे थे।उन्होंने काम देने के बदले रिपोर्टर को कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here