ऐसी वीडियो बनाते समय पुलिस ने उर्फी जावेद को रंगेहाथ पकड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0
Urfi Javed Scared prank video goes viral on social media
Image: Urfi Javed Scared prank video goes viral on social media (Source: ro_hit_hain | Instagram)

बहुत से अभिनेता और अभिनेत्री चर्चाओं में बने रहते है उन्ही में से एक अभिनेत्री है उर्फी जावेद।वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है।आए दिन वह कोई न कोई पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।

कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक फिल्म बनाने के मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार करते हुए नजर आ रही है।दूसरी ओर उर्फी खुद को ‘मासूम’ बताती हैं। 

इस वीडियो को रोहित गुप्ता द्वारा उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया ,जिसमे उर्फ एक लड़की के साथ ऑफिस आती है और ऑफिस में आकर बैठ जाती है। वहां फिल्म का एक कास्टिंग डायरेक्टर उनसे फिल्म के बारे में चर्चा करने लगता है।वह उसे बताते है कि यह फिल्म की सारी चीजे शूटिंग और कास्टिंग सब कुछ सीक्रेट रहेगा तो उर्फ अपने साथ आई हुई लड़की को बाहर भेज देती है।

इसके बाद निर्देशक ऊर्फी को फिल्म का नाम ‘टाइटैनिक’ बताते है।साथ ही वह बताते है कि फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर विलेन का किरदार निभाएंगे।इस बात से जब उर्फ शॉक्ड होती है तो डायरेक्टर उर्फी की रणबीर से बात करवाता है। एक्टर की आवाज में उर्फी से रोहित बात करते हैं। 

जब ऊर्फी डायरेक्टर से हीरो के बारे में पूछती है तो डायरेक्टर उसे जवाब देता है कि हीरो एक आउटसाइड कंट्री का स्टार है। बाद में रोहित उसको लेकर ऑफिस पहुंचते है।वह व्यक्ति वास्तव में कोई सितारा नहीं है। यह देख उर्फी को धक्का लगता है।

जब ऊर्फी इस बारे में निर्देशक से पूछती है तो वह उस कलाकार को युगांडा का सितारा बताते है।बाद में डायरेक्टर द्वारा उर्फी को ऑडिशन के लिए बोला जाता है।जब वे लोग ऑडिशन दे रहे होते है,तभी वहां पुलिस की एंट्री होती है। पुलिस को यह लगता है कि वह कुछ गलत चल रहा है।इसके बाद निर्देशक कहता है कि उसे वहां उर्फी द्वारा एक एडल्ट फिल्म की शूटिंग के लिए बुलाया गया था।यह सुन उर्फी का चेहरा उतर जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Gupta (@ro_hit_hain)

बाद में उर्फी किसी को बुलाती है तो उन्हे पता चलता है कि उनके साथ यह शरारत की गई है।वीडियो में ऊर्फी यह भी कहती नजर आई है कि उन्हें लगा अब उनका करियर खत्म हो चुका है।यह प्रैंक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here