आज की खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आ रही है।यहां एक ही परिवार कर पांच लोगों की एक साथ हत्या का मामला सामने आया है।मामला थरवई थाने क्षेत्र के खेवराजपुर गांव का है।हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने पूरे घर में आग लगा दी।इस घटना के बाद प्यार क्षेत्र में दर का माहौल बना हुआ है।
शुरुआत में मृतकों की ईंट पत्थर से मारकर बेरहमी से हत्या करने की बात सामने आई।पुलिस को इस घटना की सूचना प्रदीप कुमार ने दी है।उन्होंने बताया कि किसी ने उनके भाई बनी और परिवार के अन्य तीन सदस्यों की हत्या कर डाली,जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची।
इस पूरे मामले में ADJ प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश द्वारा बताया गया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता ही कि हत्या लूट के इरादे से को गई है।और आग भी सबूत मिटाने के लिए लगाई गई है। हालांकि इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक और डॉग स्कवाड की टीम भी काम पर लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतकों की सूची इस प्रकार है राजकुमार यादव (उम्र 55 वर्ष), उनकी पत्नी कुसुम (उम्र 50 वर्ष), बहु सविता (उम्र 30 वर्ष),दो वर्षीय पोती साक्षी और बेटी मनीषा (उम्र 25 वर्ष)
वहीं जांच पड़ताल में पुलिस बेटी और बहु के कपड़े अस्त व्यस्त दिखे ,जिससे उन्होंने दुष्कर्म की भी आशंका जताई है।जांच पड़ताल के बाद ही सब पता चल पाएगा।पुलिस लगातार रिश्तेदारों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।