आज की खबर गाजियाबाद के पॉश इलाके के इंदिरापुरम से आ रही है।यहां एक युवक ने नाबालिक की हत्या कर डाली।दरहसल युवक द्वारा नाबालिक युवती को गर्भवती किया गया।अब जब युवती ने उसे शादी करने के लिए कहा तो युवक ने उसकी हत्या कर डाली।
जानकारी के अनुसार लड़की का शव 19 अप्रैल को थाना इंदिरापुरम इलाके के कानावनी में ही सड़क के किनारे मिला।जिसके बाद मृतका के परिजनों ने बहुत प्रदर्शन किया।लेकिन अब पुलिस द्वारा बताया गया है कि युवती गर्भवती थी जिसकी हत्या उसके प्रेमी राहुल ने की।
आरोपी भी लड़की के गांव का ही था।पूछताछ में पता चला कि दोनो के बीच प्रेम संबंध थे।अब युवती जब गर्भवती हुई तो वह युवक को बार बार शादी के लिए बोलने लगी लेकिन युवक शादी नही करना चाहता था।
इसीलिए उसने युवती को मारने की सोचा 18 अप्रैल को धोखे से युवक ने नाबालिक को बुलाया और उसकी ही चुन्नी से गला घोंटकर युवती की हत्या कर डाला।इसके बाद वह वहां से फरार हो गया।लेकिन अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।