आज की खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आ रही है। वैसे तो यातायात के नियम सभी के लिए बनाए गए है।लेकिन बहुत से लोग उन नियमों का पालन नहीं करते है।उन्ही में से एक यूपी पुलिस के दारोगा भी है,जिन पर इन नियमों को न अपनाना पड़ा भरी।जानकारी के अनुसार दरोगा ने हेलमेट नहीं लगाया था,साथ ही 12 साल से गाड़ी का इंश्योरेंस भी नहीं कराया था।इसके अलावा बाइक चलाते हुए उसने कान में इयरफोन भी पहने हुए थे।
यह पूरी घटना की वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपलोड की,जिसके बाद टैफिक पुलिस ने दरोगा के खिलाफ एक्शन उठाया और उसका पता लगाकर 14 हजार रुपये का चालान काटा।
दारोगा का नाम सुरेंद्र कुमार बताया जा रहा है और घटना घंटाघर कोतवाली इलाके की है।जब उनकी गाड़ी किसी चौराहे पर रुकी थी तो पीछे से किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया।वीडियो में साफ देखा जा था है कि दरोगा ने कान में इयरफोन लगाए है और हेलमेट नहीं पहना है।इसके बीडी उसी वीडियो के जरिए दरोगा के बारे में पता लगाया गया तो और भी चीजे दरोगा के खिलाफ थी।
उसने 12 साल से इंश्योरेंस नहीं कराया था।साथ ही उसका पलूशन सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो गया था।सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो ने तहलका मचा दिया।लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे थे।
जिसके बाद पुलिस ने जल्दी ही आरोपी दरोगा को जानकारी निकाली और उसपर मोबाइल पर बात करने के लिए एक हजार रुपये, हेल्मेट न लगाने के लिए एक हजार,बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर 2 हजार रुपए साथ ही पलूशन सर्टिफिकेट को रिन्यू न कराने के लिए 10 हजार रुपये का चालान काटा। यानि दरोगा से कुल 14000 का चालान लिया गया।