आज की खबर एटा से आ रही है यहां रविवार की सुबह को जिला जज के आवास के सामने बने हुए एक मकान को ध्वस्त करने से अफरा तफरी का माहौल बन गया इस कार्रवाई को शुरू करने से पहले बहुत बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया।
यह इसलिए था ताकि हर तरह के विरोध से वहां निपटा जा सके।साथ ही मकान से सामान निकालने के लिए लोगों को कुछ समय भी दिया गया।बाद में बुलडोजर द्वारा मकान को ध्वस्त कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक यह भवन सरकारी जमीन पर बनाया गया है जिसे राजस्व विभाग के सेवा निवृत्त कर्मचारी का बताया गया है।सबसे फल इसे चेतावनी देकर खाली कराया गया।जिसके बाद इसपर बुलडोजर चला दिया गया।
पुलिस बलों को बुलाकर आने-जाने वाले रास्ते को बंद करवाया गया तब जाकर यहां कार्रवाई की गाई। वहीं इससे डेढ़ महीने पहले वहीं पर एक दो मंजिला मकान भी ध्वस्त किया गया क्यूंकि वह मकान भी सरकारी जमीन पर बना हुआ था।