खबर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से आ रही है। यहां शनिवार की देर रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमे दर्दनाक तरह से कुल 8 लोगों की मृत्यु हो गई।यह हादसा जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग के कटया गांव के पास हुआ।
बताया जा रिहा है कि यहां एक ट्रेलर खराब होकर खड़ा था की अचानक ही एक बोलेरो ने पीछे से आकर टक्कर मार दी।इस हादसे में चार लोग घायल हो गए और 8 लोगों की मृत्यु हो गई ।बोलेरो का जर्रा जर्रा उड़ चुका था,यह टक्कर इतनी भयानक थी।बताया जा रहा है कि बांसी कोतवाली क्षेत्र के किसी गांव में बारात गई थी।गाड़ी में सवार बाराती ही थे जो बरार से घर लौट रहे थे। कि
कटया गांव के पास पहुंचे ही थे कि बुलेरो ने सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी,जिसकी आवाज सुन आस पास के ग्रामीण भी वहां पहुंचे और स्तिथि देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची।
पुलिस और ग्रामीणों ने सभी लोगों को बाहर निकाला और उन्हे अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां 8 लोगों को डॉक्टरों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया था।वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं जब मृतकों के परिजनो को इस बात की सूचना दी गई तो उनमें कोहराम मच गया है!
जनपद सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व हृदयविदारक है।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 22, 2022