गाजियाबाद: गैंगस्टर और उसके बेटे ने की पुलिस टीम को रौंदने की कोशिश, एक जवान घायल

0
Gangster and his son try to trample the police team in Ghaziabad, one jawan injured
Image: Gangster and his son try to trample the police team in Ghaziabad, one jawan injured (Source: Social Media)

आज की खबर गाजियाबाद से आ रही है। यहां एक गैंगस्टर द्वारा पुलिस को गाड़ी से रौंदने की कोशिश की गई।इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ और आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।पुलिस द्वारा आरोपियों की खोज की जा रही है।यह घटना 

 गाजियाबाद के मोदीनगर थाने के आदर्श कॉलोनी की है।गैंगस्टर ने अपने बेटे के साथ मिलकर एसपी ग्रामीण की एसओजी टीम को गाड़ी से रौंदने का प्रयास किया जिसमे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उनके खिलाफ मोदीनगर थाने में पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

 पुलिस द्वारा बताया गया मोदीनगर की आदर्श कॉलोनी का निवासी जाहिद उर्फ मोटा गैंगस्टर किसी मामले में फरार है।जब पुलिस को आरोपी के अपने बेटे नाजिम के साथ सौंदा रोड पर होने की सूचना मिली तो एसओजी टीम द्वारा वहां घेराबंदी कर ली गई। ताकि आरोपी पकड़ा जाए।

 वहीं टीम द्वारा अपनी गाड़ी को आरोपियों की गाड़ी के आगे लगाकर उनका रास्ता रोका गया तो आरोपी गाड़ी में बैक गियर लगाने लगे।जैसे ही दोनो आरोपी बाप बेटे को एसओजी टीम के पुलिसकर्मियों ने भागते हुए देखा तो वे उनके पीछे पैदल भागे लेकिन दोनो आरोपियों ने गाड़ी को स्पीड बढ़ाकर पुलिसकर्मियों को ही रौंदने की कोशिश की। इस घटना में अन्य पुलिसकारियों ने तो इधर उधर भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।

इस मामले में एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा द्वारा बताया गया कि आरोपी जाहिद के खिलाफ वाहन चोरी के बहुत से मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बहुत से मामले दर्ज है।अब इसके अलावा उन पर हत्या का मामला भी दर्ज हो चुका है।आरोपी वाहनों के चैसिस नंबर बदलने का भी कार्य करता है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here